11th November 2022 Source - Instagram

ब्लैक ड्रेस में श्वेता-पलक का जलवा, मां-बेटी की जोड़ी ने लूटी महफिल

42 साल की उम्र में टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपनी अदाओं से फैंस का दिल जीतती दिखती हैं. 

Source - Instagram

श्वेता तिवारी की तरह उनकी बेटी पलक तिवारी भी ग्लैमरस और स्टाइलिश हैं.

Source - Instagram

पलक तिवारी ने कम उम्र में इंडस्ट्री में बड़ी पहचना बना ली है और आज हर शख्स उन्हें जानता है. 

Source - Instagram

मां-बेटी की ये जोड़ी इतनी लाजवाब है कि इनके बारे में जितना लिखा जाए कम ही लगता है. 

Source - Instagram

हाल ही में श्वेता तिवारी ने ब्लैक ड्रेस में कुछ ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की थीं. 

Source - Instagram

इन फोटोज में श्वेता की अदाएं काफी किलर थीं. इसलिये जिसने उन्हें देखा बस देखता रह गया. 

Source - Instagram

श्वेता के बाद पलक तिवारी ने भी ब्लैक आउटफिट में फोटो शेयर की और वो भी बेहद लाजवाब थी. 

Source - Instagram

फैंस श्वेता और पलक की खूबसूरती देखकर सरप्राइज थे. 

Source - Instagram

श्वेता तिवारी को देख कर भला कौन अंदाजा लगा सकता है कि वो 22 साल की बेटी की मां हैं. 

Source - Instagram