13 नवंबर 2022 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

श्वेता तिवारी का नया लुक देख बोले फैंस- ब्यूटी बढ़ती जा रही

श्वेता तिवारी ने अपना नया लुक शेयर कर इंस्टाग्राम पर धूम मचा दी है. 

फोटोज में श्वेता को बालकनी में अपना टाइम एन्जॉय करते देखा जा सकता है.

जुल्फें लहरातीं और चाय की चुसकियां लेती श्वेता का अंदाज फैंस को पसंद आ रहा है.

फैंस का कहना है कि श्वेता तिवारी की ब्यूटी बढ़ती जा रही है.

वैसे ये बात सही भी है. श्वेता दिन-ब-दिन और ग्लैमरस होती जा रही हैं.

उन्हें देख ये कहना मुश्किल है कि वो 42 साल की हैं और दो बच्चों की मां हैं.

अपनी ब्यूटी के साथ-साथ एक्टिंग टैलेंट के लिए भी श्वेता तिवारी को जाना जाता है.

'कसौटी जिंदगी की' सीरियल से पहचान पाने वालीं श्वेता टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं.

श्वेता तिवारी आज भी फैंस की फेवरेट हैं और लाखों दिलों पर राज करती हैं.