श्वेता तिवारी ने बेटे को किया Kiss, स्विमसूट में सेंशुअस है लुक

PC: Shweta Tiwari Instagram 1 Dec 2022

श्वेता तिवारी 42 की उम्र में भी सुपर फिट हैं.  श्वेता को देखकर उनकी उम्र का अंदाजा नहीं होता. 

श्वेता तिवारी के छोटे बेटे रेयांश 6 साल के हो गए हैं. एक्ट्रेस ने धमाकेदार तरीके से बेटे का जन्मदिन मनाया. 

श्वेता ने बर्थडे सेलिब्रेशन से कई तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की हैं. 

 बेटे का बर्थडे श्वेता ने घूमते-फिरते सेलिब्रेट किया. तस्वीरों में श्वेता कई अलग लुक में दिख रही हैं. 

किसी तस्वीर में श्वेता वन पीस में नजर आ रही हैं, तो किसी फोटो में शॉर्ट्स में किलर लग रही हैं. 

एक तस्वीर में श्वेता अपने बेटे को प्यार से Kiss कर रही हैं. मां-बेटे की बॉन्डिंग देखते ही बनती है. 

इस तस्वीर में श्वेता ब्लैक स्विमसूट में सुपर किलर लग रही हैं. 

बेटे संग श्वेता की बॉन्डिंग और उनकी फिटनेस के फैंस दीवाने हो गए हैं.