श्वेता तिवारी का जलवा बरकरार, फैंस बोले-
ये 42 की है?
करवा चौथ के दिन श्वेता तिवारी ने भी अपनी ट्रेडिशनल वियर में फोटोज शेयर की.
पीले रंग के लहंगे में श्वेता बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उनकी फोटोज देखकर फैंस उनके कायल हो गए.
श्वेता 42 साल की हैं लेकिन उनकी फिटनेस कमाल की है, इस बात पर फैंस कमेंट सेक्शन में बात करते भी दिखे.
उनकी तस्वीरों को देख फैंस ने ये तक कह दिया कि अनिल कपूर की फिटनेस भी उनके सामने फेल हैं.
श्वेता ने लहंगे के साथ बालों को खुला रखा है और हेवी ज्वेलरी कैरी की है. वहीं एक हाथ में चूड़ियां भी पहनी है.
इस सादगी भरे लुक के साथ श्वेता कई दिलकश पोज देती नजर आईं. जिसे देख फैंस को कसौटी सीरियल की फीलिंग आई.
एक यूजर ने लिखा- ये सच में 42 की हैं. आप हर बार एक साल छोटी कैसे हो जाती हैं.
कुछ दिन पहले ही श्वेता ने सफेद सूट के साथ बिंदी लगा के फोटो शेयर की थी. इस लुक को देख फैंस श्वेता को निहारते ही रह गए थे.
श्वेता ट्रेडिशनल के साथ वेस्टर्न लुक भी अच्छे से कैरी करती हैं. उनकी शॉर्ट्स में फोटो देख उनके चाहने वालों की धड़कने तेज हो गई थी.