27th January 2021

ब्रा पर बयान से बवाल, जानें श्वेता तिवारी के विवाद

श्वेता तिवारी हमेशा किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं.

Pic credit: shweta.tiwari

फिलहाल एक्ट्रेस के एक बयान ने राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मचा रखी है.

Pic credit: shweta.tiwari

भोपाल में अपनी अपकमिंग वेब सीरीज के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस ने मजाक में कहा कि मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं.

Pic credit: shweta.tiwari

श्वेता का ये बयान उनके लिए मुसीबत बन चुका है. चौतरफा उनकी आलोचना हो रही है.

Pic credit: shweta.tiwari

वैसे श्वेता का विवादों से पुराना नाता है. इस वक्त श्वेता तिवारी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी विवादों में बनी हुई हैं.

Pic credit: shweta.tiwari

श्वेता की पहली शादी राजा चौधरी के साथ हुई थी. तब टीवी की ये मोस्ट फेमस जोड़ी थी. 

Pic credit: shweta.tiwari

श्वेता ने राजा चौधरी पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे. 

Pic credit: shweta.tiwari

राजा चौधरी से शादी टूटने के बाद श्वेता तिवारी की जिंदगी में अभिनव कोहली की इंट्री हुई.

Pic credit: shweta.tiwari

शुरुआत में सब सही चल रहा था, लेकिन बाद में दोनों के रिश्ते में खींचतान शुरू हो गई. 

Pic credit: shweta.tiwari

श्वेता ने अभिनव पर घरेलू हिंसा का केस किया. श्वेता अब अभिनव से अलग हो चुकी हैं. 

Pic credit: shweta.tiwari

श्वेता ने आरोप लगाया था अभिनव उनकी बेटी पलक संग अच्छा बिहेव नहीं करते थे.

Pic credit: shweta.tiwari

वहीं, अभिनव ने श्वेता पर उनके बेटे रेयांश को उनसे छीनने और उनसे ना मिलने देने का आरोप लगाया है.

Pic credit: shweta.tiwari
मनोरंजन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More