रेड साड़ी में श्वेता तिवारी, लगीं सुपर गॉर्जियस
श्वेता की लेटेस्ट तस्वीरें देख उनकी खूबसूरती के दीवाने हो जाएंगे.
श्वेता ने रेड साड़ी में स्टनिंग तस्वीरें शेयर की हैं. मिले लाखों व्यूज.
रेड रफल साड़ी को ब्लैक फुल स्लीव्स ब्लाउज संग कैरी किया. बिंदी, हैवी ईयरिंग्स भी पहने हैं.
स्मोकी आईमेकअप के साथ श्वेता ने ग्लोइंग बेस लिया है. वे ओपन हेयर्स में अमेजिंग लगीं.
एक्ट्रेस की खूबसूरती से नजरें हटा पाना मुश्किल हो रहा है.
दिव्यांका त्रिपाठी, सौम्या टंडन ने श्वेता को गॉर्जियस बताया. फैंस प्यार लुटा रहे हैं.
श्वेता की साड़ी जितनी स्टाइलिश है उतना ही फैशनेबल ब्लाउज है. वे ग्रेसफुल लग रही हैं.
श्वेता का लुक देख लड़कियों का जेलस होना बनता है. आपको कैसा लगा ये लुक?