श्वेता तिवारी ने लहराया दुपट्टा, सूट पहन गिराई 'बिजली'

4 November, 2022

श्वेता तिवारी मोस्ट गॉर्जियस लेडीज में शुमार हैं. पिंक सूट में उनकी सादगी ने दिल छू लिया.

एथनिक लुक में सजी धजी बैठीं श्वेता तिवारी का हर अंदाज कातिलाना है.

श्वेता तिवारी की किलर स्माइल का जादू भी फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है.

श्वेता कभी हंसते, दुपट्टा लहराते तो कभी शरमाते हुए पोज दे रही हैं.

एक्ट्रेस ने लाइट मेकअप, ईयरिंग्स, ओपन हेयर्स के साथ लुक कंप्लीट किया है.

श्वेता की तस्वीरों पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं. उन्हें प्रीटी वुमन बताया.

वेस्टर्न में कहर बरपाने के बाद श्वेता ने इंडियन वियर में भी हुस्न का जादू बिखेरा.

श्वेता के इस लुक की जितनी भी तारीफ की जाए, वो कम ही है.