15 June 2025
Credit: Instagram
एक्ट्रेस श्वेता तिवारी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. टीवी से लेकर फिल्मों तक, एक्ट्रेस ने अपने हर किरदार से फैंस के दिलों पर अपनी तगड़ी छाप छोड़ी है.
अपनी मेहनत के दम पर श्वेता तिवारी ने इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई है. वो आज लग्जरी लाइफ जीती हैं. लेकिन एक समय था, जब वो पैसे कमाने के लिए दर-दर भटकती थीं.
श्वेता तिवारी ने 'पिंकविला' संग बातचीत में अपनी पहली नौकरी और पहली सैलरी के बारे में बताया. एक्ट्रेस ने कहा- मैं 12 साल की थी, जब मुझे पहली नौकरी मिली थी.
एक्ट्रेस ने अपनी पहली सैलरी के बारे में भी बताया. श्वेता बोलीं- मेरा पहला पे-चेक 500 रुपये था, जो हर महीने मुझे मिलता था. उन पैसों से मैं अपनी ट्यूशन फीस भरती थी.
वो ऐसा वक्त था जब मेरी मां भी काम करती थीं और मैं अपने लिए काम करती थी. मैं अपनी सारी ट्यूशन फीस खुद ही भरती थी.
मैं अपने सभी फैंसी कपड़े खुद ही खरीदती थी, जो खरीदना चाहती थी. मेरी मां इसपर कहती थीं- नहीं तुम नहीं खरीदोगी. इसलिए मैं पैसे कमाती थी और अपने लिए खुद ही फैंसी कपड़े खरीदती थी.
श्वेता तिवारी ने ये भी बताया कि जब वो 15-16 साल की थीं, तब उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था.
एक्ट्रेस से जब उनके पहले क्रश का नाम पूछा गया तो उन्होंने ओपनली सलमान खान का नाम लिया.
एक्ट्रेस ने इस दौरान उस खास पल को भी याद किया जब उन्होंने मलाड में अपना पहला घर खरीदा था, जो 1 BHK था.
श्वेता आज करोड़ों की मालकिन हैं. वो लग्जरी लाइफ जीती हैं. श्वेता फिल्मों, टीवी और ब्रांड एंडोर्समेंट से तगड़ी कमाई करती हैं. उनकी बेटी पलक तिवारी भी इंडस्ट्री में अपने कदम जमा रही हैं.