27 JULY 2025
Photo: Instagram @shweta.tiwari
टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी 44 साल की हैं, लेकिन आज भी वो इतनी फिट हैं कि उनके सामने न्यू-कमर्स कहीं नहीं ठहर सकेंगे.
Photo: Instagram @shweta.tiwari
श्वेता हाल ही में भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में शामिल हुईं जहां उन्होंने अपनी फिटनेस का राज बताया.
Photo: Instagram @shweta.tiwari
मालूम हो कि हर्ष-भारती और श्वेता कॉमेडी सर्कस में साथ काम कर चुके हैं. तारीफ करते हुए जब हर्ष ने पूछा कि आपकी स्किन आज भी उतनी ही अच्छी है, जितनी की सालों पहले हुआ करती थी.
Photo: Instagram @shweta.tiwari
इसका राज क्या है? तो श्वेता ने हंसते हुए कहा कि ये पहली बार है कि किसी ने मुझे स्किन को लेकर कॉम्प्लिमेंट दिया है.
Photo: Instagram @shweta.tiwari
श्वेता ने आगे कहा कि पिछले दो महीने से मैं पिलाटे कर रही हूं. वॉक करती हूं, वेट ट्रेनिंग भी करती हूं. मैं फिलहाल थोड़ी लिमिटेड हूं, लेकिन वापस आऊंगी.
Photo: Instagram @shweta.tiwari
मैं जब भी योग करने का सोचती हूं ना तो क्या होता है कि आंख बंद करते ही, ख्याल आता है- राशन खत्म हो गया. लॉन्ड्री वाला नहीं आया. वहां से पेंट निकल रहा है उसको ठीक कराना होगा.
Photo: Instagram @shweta.tiwari
श्वेता ने आगे कहा कि ये ख्याल जाते ही नहीं. फिर अगर योग करना हो रात को तो रियांश को सुलाने का टाइम आ जाता है. उसको सुलाते सुलाते मैं सो जाती हूं.
Photo: Instagram @shweta.tiwari
श्वेता बता चुकी हैं कि वो अन-नैचुरल ब्यूटी ट्रीटमेंट्स में बिलीव नहीं करती हैं. वो अक्सर फिट रहना पसंद करती हैं, और खुद को वक्त देना सही मानती हैं.
Photo: Instagram @shweta.tiwari