पॉपुलर TV एक्ट्रेस का EX पति, शराब ने बर्बाद किया करियर, अब जी रहा ऐसी जिंदगी

फोटोज- इंस्टाग्राम

 22 July 2023

कई बार स्टार्स बहुत जल्द कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ जाते हैं. पर उनकी एक गलती लाइफ और करियर दोनों खराब कर देती है. इन्हीं चंद सेलेब्स में राजा चौधरी का नाम भी शामिल है. 

कहां हैं राजा चौधरी?

एक्टर भोजपुरी फिल्म सईयां हमार हिंदुस्तानी में विलेन का रोल निभाकर घर-घर पॉपुलर हो गए थे. इस फिल्म में उनके अपोजिट श्वेता तिवारी थीं.

भोजपुरी एक्टर को योर ऑनर, डैडी समझा करो, चंद्रमुखी और आने वाला पल जैसे टीवी शोज के लिए भी जाना जाता है.

उन्हें बिग बॉस सीजन 2 में भी देखा गया था. वो शो के फिनाले तक पहुंचें, लेकिन विनर बनने से चूक गए. काम के अलावा राजा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रहे हैं. 

1998 में उन्होंने श्वेता तिवारी से शादी की थी. पर 2007 में दोनों का तलाक हो गया. एक्ट्रेस ने राजा पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था.

श्वेता से शादी के बाद राजा एक बेटी के पिता बने. कपल की बेटी पलक तिवारी भी हिंदी सिनेमा में अपने पैर जमाने की कोशिश में हैं. 

पहली शादी टूटने के बाद राजा का नाम श्रद्धा शर्मा संग जुड़ा. पर श्वेता की तरह श्रद्धा ने भी उन पर मारपीट का गंभीर आरोप लगाया. 

राजा ने 2015 में श्वेता सूद से दूसरी शादी की थी. पर एक्टर की दूसरी शादी भी ज्यादा नहीं चली. दोनों अब साथ नहीं हैं.

एक इंटरव्यू में राजा ने अपनी परेशानियों पर बात करते हुए कहा था कि वो ड्रिंकिंग प्रॉब्लम से लड़ रहे हैं. उनका इलाज चल रहा है.

उन्होंने कहा मैं हॉस्पिटैलिटी बिजनेस में हूं. मैं जी नहीं रहा हूं. बस सर्वाइव कर रहा हूं. वहीं अब 10 साल बाद एक बार भी राजा टीवी शो में कमबैक कर रहे हैं.

एक्टर को दंगल टीवी के नए शो  कैसा है ये रिश्ता अंजाना में देखा जाएगा. हालांकि, शो में उनका रोल क्या है, ये अब तक पता नहीं चल पाया है.