29 JUNE 2025
Credit: Instagram
श्वेता तिवारी ने पहले पति राजा चौधरी पर घरेलु हिंसा के आरोप लगाए थे. दोनों का रिश्ता बेहद दर्दनाक मोड़ पर आकर खत्म हुआ था.
श्वेता का आरोप था कि राजा ने उनपर हाथ उठाया था. हालांकि राजा इस बात को नकारते हैं. हालांकि उनका कहना है कि वो एग्रेसिव जरूर हुए हैं.
पूछे जाने पर कि क्या आपने कभी श्वेता पर हाथ उठाया था? हिंदी रश से राजा बोले- ऐसा कभी नहीं हुआ. ये गलत है.
एक दो-बार उसके घर के दरवाजे जरूर तोड़े हैं मैंने जाकर. लेकिन ये भी तब की बात है जब हम अलग-अलग हो चुके थे. वो भी बेवकूफी में.
उन लोगों को भी क्या जरूरत थी कि बाहर ही खड़ा रहेगा. अंदर नहीं आ सकता. दरवाजा खोल दो इज्जत से, बात करके चला ही जाएगा ना आदमी. पर नहीं, उसे एकदम उकसा दो.
दरवाजा बंद कर दो और कह दो कि नहीं मिलना है, ये वो दुनियाभर का. जाट खोपड़ी चटक जाती है कई बार. दरवाजे वगैरह तोड़ दिए थे मैंने. फिर पुलिस आ गई.
राजा आगे बोले कि लोगों को कहानी बनाने में बहुत मजा आता. एक से दो, दो से चार, फर्जी कहानियां हैं ये जो चले जा रही हैं.
श्वेता और राजा की 1998 में शादी हुई थी, हालांकि 2007 में ये रिश्ता टूट गया. कपल की एक बेटी है- पलक तिवारी.
इसी इंटरव्यू में राजा ने श्वेता पर को-एक्टर सीजेन खान संग शादीशुदा होने के बावजूद अफेयर का आरोप भी लगाया है.