3 दिसंबर 2022
42 की उम्र में कायम है श्वेता तिवारी का जलवा, जवां लुक से हैरान फैंस
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
श्वेता तिवारी 42 साल की हो गई हैं लेकिन आज भी उनके हुस्न का जलवा अलग ही है.
श्वेता ने अब साड़ी पहने हुए अपनी फोटोज शेयर की हैं, जिन्हें देखकर फैंस के होश उड़ गए हैं.
श्वेता का साड़ी वाला लुक देखने के बाद फैंस ये सोच रहे हैं कि उनकी जवानी खत्म कैसे नहीं हो रही है.
श्वेता के फोटोज पर फैन ने कमेंट किया है कि मैं बचपन से इन्हें देख रहा हूं और अब बूढ़ा होने वाला हूं, लेकिन इनकी जवानी ढल नहीं रही.
देसी से लेकर विदेशी हर लुक में श्वेता तिवारी कमाल करती हैं.
श्वेता को अक्सर ही नए अंदाज में देखा जाता है. अब उनका साड़ी लुक वायरल हो रहा है.
42 साल की उम्र में भी श्वेता ने खुद को काफी फिट रखा हुआ है.
Heading 2
श्वेता इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. उनके फोटोज को फैंस खूब पसंद करते हैं.
ये भी देखें
सीरियस सीन में पड़ा थप्पड़, नहीं रुकी अक्षय की हंसी, करीना संग दे रहे थे शॉट
शादी के 6 साल बाद प्लान किया बेबी, दीपिका पर नहीं था प्रेग्नेंसी का दबाव, बोलीं- मेरी बॉडी...
मुकेश छाबड़ा ने फराह खान के कुक दिलीप को दिया धक्का? पीछे पड़े ट्रोल्स, बोले- रूड बिहेवियर
पैप्स से नन्ही बेटी को दूर रखती हैं दीपिका, कब दिखाएंगी लाडली का चेहरा? दिया जवाब