19th December 2021 By: Siddharth Rai

ग्लैमर में श्वेता तिवारी से कम नहीं हैं बेटी पलक

अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी इन दिनों सोश्ल मीडिया सेंसेशन बनी हुई हैं. 

Pic Credit: palaktiwarii Instagram

ग्लैमर के मामले में पलक अपनी मां श्वेता से भी आगे हैं. वे एक्टिंग के साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. 

Pic Credit: palaktiwarii Instagram

पलक अक्सर अपनी हॉट एंड बोल्ड तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं. 

Pic Credit: palaktiwarii Instagram

श्वेता की तरह ही उनकी बेटी पलक तिवारी भी लगातार इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए पूरी मेहनत कर रही हैं.

Pic Credit: palaktiwarii Instagram

इस तस्वीर में पलक ने  स्ट्रेपलेस टॉप पहना हुआ है. पलक की हॉटनेस को देखकर फैंस दीवाने हो गए हैं. 

Pic Credit: palaktiwarii Instagram

इसमें पलक ने ऑफ शोल्डर गाउन पहना हुआ है. वे ब्लैक एंड व्हाइट अंदाज में कहर ढा रही हैं. इंस्टाग्राम पर इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'सबसे अच्छी टीम हमेशा.

Pic Credit: palaktiwarii Instagram

इसमें पलक फुल स्लीव क्रॉप टॉप और ब्लैक शॉट्स में नजर आ रही हैं. लाइट मेकअप और ओपन कर्ली हेयर के साथ एक्ट्रेस ने अपने लुक को कंप्लीट किया है.

Pic Credit: palaktiwarii Instagram

जल्द पलक बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पलक फिल्म रोजी : द सैफरन चैप्टर में दिखाई देंगी.

Pic Credit: palaktiwarii Instagram

पलक का हाल ही में हार्डी संधू के साथ 'बिजली बिजली' गाना रिलीज हुआ है. इस गाने के म्यूजिक वीडियो ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. 

Pic Credit: palaktiwarii Instagram

इंस्टाग्राम पर पलक के 7 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उनकी हर तस्वीर और वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है.

Pic Credit: palaktiwarii Instagram

पलक श्वेता और उनके पहले पति राजा चौधरी की बेटी हैं. 'कसौटी जिंदगी की' में प्रेरणा के किरदार के लिए मशहूर श्वेता ने महज 18 साल की उम्र में राजा से शादी रचा ली थी.

Pic Credit: palaktiwarii Instagram
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More