बॉलीवुड एक्ट्रेस पलक तिवारी, सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम संग अक्सर समय बिताती नजर आती हैं. लंबे समय से चर्चा है कि दोनों स्टार किड्स एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.
अब एक बार फिर पलक और इब्राहिम को साथ देखा गया. पलक ऑल डेनिम लुक में एक पार्टी में पहुंची थीं. यहां इब्राहिम अली खान भी दिखे.
पलक और इब्राहिम को साथ देख पैपराजी और फैंस काफी खुश थे. दोनों की पार्टी से निकलते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
दोनों स्टारकिड्स को लेकर यूजर्स तमाम तरीके की बातें कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'कुछ तो पब्लिसिटी मिल जाए.' एक और ने लिखा, 'रोता हुआ मुंह क्यों बनाया हुआ है पलक ने?'
पलक तिवारी का ऑल डेनिम लुक फैंस को खूब भा रहा है. तो वहीं इब्राहिम को व्हाइट टी-शर्ट और डार्क ग्रे डेनिम पहने थे. दोनों स्टार किड्स का स्टाइल काफी बढ़िया था.
इस बीच पलक तिवारी का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो परेशान नजर आ रही हैं. पैपराजी ने उन्हें हर तरफ से घेरा हुआ है. ऐसे में यूजर्स फोटोग्राफर्स को खरी-खरी सुना रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, 'उन्हें प्राइवसी दे दो.' दूसरे ने लिखा, 'ये किस एंगल से फोटो ले रहे हैं.' एक और यूजर ने लिखा, 'कम से कम उनको सांस लेने की जगह तो दो.'
पलक तिवारी के करियर की बात करें तो उन्हें सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में देखा गया था. उनके काम की सराहना भी हुई थी.