पैंटसूट पर श्वेता तिवारी ने पहना Corset, खरीदने के लिए खर्च करने होंगे इतने

16 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

42 साल की उम्र में श्वेता तिवारी की फिटनेस के क्या ही कहने. वो जो भी पहनती हैं क्लासी लगती हैं.

श्वेता का किलर लुक

श्वेता ने इंस्टा पर नया फोटोशूट शेयर किया है. जिसमें वे फैशन के साथ एक्सपेरिमेंट करती दिखीं.

पीच पैंटसूट में श्वेता का बॉस लेडी लुक दिखा. इसे उन्होंने ट्राइब टच दिया है. जो उनके लुक में चार चांद लगा रहा है.

एक्ट्रेस ने पैंटसूट के साथ बस्ट कोर्सेट टॉप पहना है. जिसकी कीमत 5,899 रुपये बताई जा रही है.

इतना ही नहीं ट्राइब वाइब्स को जिंदा रखते हुए श्वेता तिवारी ने हाथों में कड़े भी पहने हैं. जो उनके लुक को हाईलाइट करता है.

स्मोकी आईलुक, न्यूड मेकअप के साथ एक्ट्रेस ने लुक कंप्लीट किया. साइड पार्टेड वेवी हेयर्स में वे किलर लगीं.

एक्ट्रेस ने एक से बढ़कर एक स्टनिंग पोज दिए. उनकी ब्यूटी पर  फैंस की नजरें ठहर गई हैं. 

42 की श्वेता इस उम्र मे भी कमाल की फिट हैं. वे हर आउटफिट में गॉर्जियस लगती हैं.

एक्ट्रेस का हर फोटोशूट वायरल होता है. फैंस को अंदाजा नहीं होता कि वो 2 बच्चों की मां हैं.