मेहरून-ग्रीन साड़ी में मोनालिसा का एथनिक अवतार 

By: Sachin Dhar Dubey Credit: shweta.tiwari, palaktiwarii insta 10th November 2021

बेटी पलक संग श्वेता तिवारी का 'बिजली डांस' देखा? 

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी आए दिन सोशल मीड‍िया पर छाई रहती हैं. 

श्वेता की बेटी पलक तिवारी के साथ बॉन्ड‍िंग भी लोगों को काफी पसंद है. 

हाल ही में श्वेता ने पलक के साथ पंजाबी गाने पर डांस करते एक वीड‍ियो शेयर किया है. 

वीड‍ियो में श्वेता और पलक हार्डी संधू के पंजाबी हिट सॉन्ग 'बिजली बिजली' पर डांस कर रहे हैं. 

वीड‍ियो पर सुयश राय, सुरभ‍ि ज्योति, सौरभ राज जैन, सारा खान समेत कई सेलेब्स ने रिएक्ट किया है. 

फैंस भी पलक की अपनी मां संग ऐसी बॉन्डिंग देखकर खूब कॉम्प्लीमेंट्स दे रहे हैं. 

एक यूजर ने लिखा- 'दोनों मां-बेटी कमाल कर रही हैं.' एक अन्य ने लिखा- 'मां, बेटी से भी बेहतर है.' 

एक यूजर ने लिखा- 'इस प्यारी मां बेटी की जोड़ी को सलाम, श्वेता तिवारी सच में एक योद्धा हैं और बेहतरीन मह‍िला.' 

श्वेता और पलक का यह पहला वीड‍ियो नहीं है जब दोनों साथ में डांस करती दिखी हैं. 

पलक तिवारी ने फिल्म रोजी द सैफरन चैप्टर से अपने एक्ट‍िंग कर‍ियर की शुरूआत कर ली है. 

इस फिल्म को विशाल मिश्रा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में अरबाज खान, मल्ल‍िका शेरावत और विवेक ओबेरॉय भी हैं.

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...