3 October 2022 Source - Instagram

41 की उम्र में कैसे यंग दिखती हैं श्वेता तिवारी, ये है फिटनेस सीक्रेट

श्वेता तिवारी को देख कर कोई नहीं कह सकता कि वो दो बच्चों की मां हैं. श्वेता तिवारी की बेटी पलक 21 साल की हैं. 

Source - Instagram

श्वेता तिवारी टेलीविजन की जानी-मानी हस्ती हैं और उन्होंने इस उम्र में खुद को फिट रखा हुआ है. 

Source - Instagram

आपको जानकर हैरानी होगी कि श्वेता ने हेल्दी डाइट की बदौलत 10 किलो वजन कम कर लिया है. 

Source - Instagram

 दूसरे बच्चे के जन्म के बाद श्वेता का वजन लगभग 76 किलो हो गया था. 

Source - Instagram

पर श्वेता ने ठान ली थी कि वो फिट होकर रहेंगी. इसके बाद उन्होंने एक्सरसाइज करना शुरू किया. 

Source - Instagram

वर्कआउट, हेल्दी डाइट और रनिंग के जरिये श्वेता अपना वजन कम करने में कामयाब रहीं. 

Source - Instagram

श्वेता के लिये वजन कम करना मुश्किल था, लेकिन नाममुकिन बिल्कुल नहीं. 

Source - Instagram

वजन घटान के लिये श्वेता ने हाई फाइबर फूड्स लिये, जिसमें ओट्स, सब्जियां, दाल और मौसमी फल जैसी चीजें शामिल हैं.

Source - Instagram

एक वक्त पर श्वेता को बढ़े वजन के लिये काफी ट्रोल किया जाता था, लेकिन उन्होंने फिट होकर सबको तगड़ा जवाब दिया. 

Source - Instagram