एक्ट्रेस श्वेता शर्मा अपने बोल्ड अंदाज से इंटरनेट पर छाई रहती हैं.
sshwetasharma411 instagramश्वेता उन एक्ट्रेसेज में से एक हैं जिन्होंने बहुत कम वक्त में पहचान बना ली है.
लेटेस्ट तस्वीरों में श्वेता पिंक ब्रा और डेनिम शॉर्ट्स में नजर आती हैं.
sshwetasharma411 instagramतस्वीरों में श्वेता अलग-अलग अंदाज में पोज देते हुए नजर आ रही हैं.
sshwetasharma411 instagramश्वेता ने बालों को नैचुरल लुक दिया है. उन्होंने मिनिमल मेकअप किया है.
sshwetasharma411 instagramश्वेता की लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर अब वायरल हो चुकी हैं.
sshwetasharma411 instagramएक्ट्रेस के फैंस इन तस्वीरों पर फायर और हार्ट इमोजी से रिएक्ट कर रहे हैं.
sshwetasharma411 instagramश्वेता के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी बोल्ड तस्वीरों की भरमार है.
sshwetasharma411 instagramश्वेता कई भोजपुरी गानों में अपना ग्लैमरस अंदाज दिखा चुकी हैं.
कुछ वक्त पहले श्वेता और रितेश पांडे की जोड़ी 'गजब करहैया' में दिखी थी.
sshwetasharma411 instagram