अमिताभ बच्चन को घर की महिलाओं का ये काम करना नहीं है पसंद, बेटी श्वेता का खुलासा

16 फरवरी 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा अपनी पॉडकास्ट 'व्हाट द हेल नव्या' के सीजन 2 के साथ वापस आ गई है. इसके लेटेस्ट एपिसोड में श्वेता बच्चन ने बिग बी को लेकर खुलासा किया है.

श्वेता ने किया खुलासा

पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान श्वेता ने बताया कि उनके पिता अमिताभ बच्चन को घर की महिलाओं का बाल कटवाना और छोटे बाल रखना अच्छा नहीं लगता है.

श्वेता ने बताया कि पिता की मर्जी के खिलाफ वो अपने बालों को लगातार छोटा कटवाया करती थीं. नव्या ने कहा, 'नाना को ये नहीं पसंद था न.' इसपर श्वेता ने बताया, 'उन्हें इससे नफरत थी.'

उन्होंने आगे कहा, 'मैं जब भी अपने बाल काटती हूं, वो हमेशा पूछते हैं- ये तुमने क्या कर लिया. उन्हें इससे नफरत है. उन्हें लंबे बाल पसंद हैं. हममें से कोई भी अपने बाल काटता है तो उन्हें पसंद नहीं आता.' 

पॉडकास्ट के दौरान नव्या ने नानी जया बच्चन से मॉइस्चराइजर के बारे में पूछा जो अमिताभ अपने बच्चों के लिए इस्तेमाल करना पसंद करते थे. जया ने बताया, 'सरसों का तेल.'

जया ने बताया कि अमिताभ की ये बहुत ही यूपी वाली आदत है. वो सरसों के तेल को बढ़िया मॉइस्चराइजर समझते हैं. वो कहते थे बच्चों को सरसों का तेल लगाओ. लेकिन वो बहुत तेज होता है.

श्वेता ने मां-बाप की रूट्स के बारे में बात करते हुए कहा कि बंगाली सरसों का तेल अपने हर खाने में डालते हैं, लेकिन शरीर पर नहीं लगाते जबकि यूपी के लोग ऐसा करते हैं. दोनों को मिला दो तो वो शरीर पर भी तेल लगाते हैं.