दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन इटली के लेक कोमो में हैं. उनकी बेटी श्वेता बच्चन नंदा भी उनके साथ हैं.
इटली में ट्रिप पर जया बच्चन
मां-बेटी के इस ट्रिप की झलक इंस्टा पर शेयर हुई है. श्वेता बच्चन ने मां की कैंडिड फोटो शेयर की है.
तस्वीर में जया बच्चन ग्लास डोर के सामने खड़ी होकर बाहर का खूबसूरत नजारा देख रही हैं. फोटो में जया बच्चन का बैक लुक दिखता है.
मां की फोटो के साथ श्वेता बच्चन ने कैप्शन लिखा- मम्मा, खिड़की पर खड़ी हैं. नानी की फोटो पर नव्या नंदा ने रिएक्ट किया है.
कमेंट सेक्शन में नव्या ने अपनी नानी पर प्यार लुटाया. उन्होंने हार्ट इमोजी पोस्ट किया.
जया बच्चन की फोटो पर बाकी सेलेब्स और फैंस ने भी प्यार लुटाया है. यूजर्स का कहना है ये काफी कूल फोटो है.
फोटो में जया बच्चन ब्लैक कार्डिगन, मैचिंग पैंट्स, शॉल और ब्लैक शूज में नजर आती हैं. बालकनी से लेक का खूबसूरत नजारा दिखता है.
वर्कफ्रंट पर जया की अपकमिंग फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी है. इसे करण जौहर ने बनाया है. मूवी 28 जुलाई को रिलीज होगी.