9 FEB 2024
Credit: Instagram
श्वेता बच्चन ने बेटी के पॉडकास्ट What the Hell Navya! 2 में रिश्तों पर बात की. उन्होंने बताया एक रिश्ते में रेड फ्लैग का क्या साइन होता है.
लेटेस्ट एपिसोड में श्वेता, नव्या और जया बच्चन रिलेशनशिप्स पर बात कर रहे थे. सभी ने रेड फ्लैग्स को लेकर अपने विचार शेयर किए.
श्वेता के मुताबिक, वो वॉयलेंस को रेड फ्लैग मानती हैं. उनके लिए फिजीकल और वर्बल (मौखिक) वॉयलेंस खतरे की घंटी है.
वो कहती हैं- हिंसा सरासर ना है. फिजीकल हिंसा बिल्कुल नहीं. इमोशनल हिंसा भी नहीं होनी चाहिए. ये सब तबाह कर देती है.
जब एक पार्टनर कहता है ये चीजें मुझे परेशान कर रही है, प्लीज उन्हें अवॉइड करने की कोशिश करें. इतना रिस्पेक्ट रखें कि वो काम ना करें.
अगर कोई बात किसी को पसंद नहीं आती तो उसे ना दोहराएं. उस चीज को समझें, रिस्पेक्ट रखें और लड़ाई को ना खींचे.
जया ने बेटी की इन बातों पर सहमति जताई. जया के मुताबिक बैड मैनर्स किसी भी रिश्ते में खतरे का साइन है.
बात करें श्वेता की तो, उनकी शादी बिजनेसमैन निखिल नंदा से हुई है. उनके दो बच्चे हैं अगस्त्य और नव्या नवेली नंदा.