जब गुस्से में अभिषेक ने खोया आपा, काट डाले बहन श्वेता के बाल, कहां थे अमिताभ-जया?

16 FEB 2024

Credit: Instagram

अभिषेक बच्चन और उनकी बहन श्वेता के बीच शानदार बॉन्ड है. दोनों में जितना प्यार है, उतनी ही तकरार भी होती है.

श्वेता का खुलासा

भाई-बहन के ऐसे ही एक किस्से को श्वेता ने बेटी नव्या के पॉडकास्ट What The Hell Navya 2 में रिवील किया है.

बेटी के इस खुलासे पर जया बच्चन हंसने लगती हैं. श्वेता ने बताया कि उनका और अभिषेक का झगड़ा हुआ था. तब पेरेंट्स कहीं बाहर गए हुए थे.

बेटी के इस खुलासे पर जया बच्चन हंसने लगती हैं. श्वेता ने बताया कि उनका और अभिषेक का झगड़ा हुआ था. तब पेरेंट्स घर पर नहीं थे.

फिर ना जाने अभिषेक को कैंची कहां से मिल4. उन्होंने गुस्से में श्वेता के बाल काट दिए. श्वेता को उसी हालत में फिर स्कूल जाना पड़ा था.

श्वेता ने बताया कि मां जया उनके बालों को पिनअप करती थीं, ताकि उनके कटे हुए बाल दिखाई ना दें.

एपिसोड में नव्या ने बताया उनके नाना अमिताभ को बच्चन परिवार की लेडीज पर छोटे बाल पसंद नहीं हैं. उन्हें लंबे बाल अच्छे लगते हैं.

जया ने बताया अमिताभ सरसों का तेल बतौर मॉइश्चराइजर इस्तेमाल करते थे. बिग बी बच्चों को भी सरसों का तेल लगाने को कहते थे.

इस एपिसोड में तीनों ब्यूटीज ने अपने स्किन और हेयर केयर रुटीन का खुलासा किया. अपने ब्यूटी सीक्रेट्स बताए.