PC: Instagram 7 मार्च 2023 6 मार्च 2023 By: Sumit Kumar

अमिताभ की नातिन नव्या ने जब कराई बेली पियर्सिंग, मां श्वेता को आया था गुस्सा, फिर किया कुछ ऐसा

बेटी संग कैसा है श्वेता बच्चन का बॉन्ड? 

अमिताभ बच्चन की लाडली बेटी श्वेता बच्चन फिल्मों से दूर होकर भी लाइमलाइट में बनी रहती हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

श्वेता बच्चन दो बच्चों की मां हैं. उनकी बेटी नव्या हैं और बेटे के नाम अगस्त्य है. 

श्वेता बच्चन ने अपने लेटेस्टस इंटरव्यू में अपनी परवरिश पर बात की. उन्होंने कहा कि वो बेटे के मुकाबले बेटी नव्या के साथ ज्यादा सख्ती से पेश आई हैं. 

श्वेता बच्चन ने कहा कि वो बेटी नव्या के साथ सख्त रहीं, क्योंकि उन्हें लगता है कि दुनिया महिलाओं के लिए आसान नहीं है. 

बेटी के बेली पियर्सिंग का किस्सा भी श्वेता बच्चन ने साझा किया. श्वेता ने कहा कि नव्या के बेली पियर्सिंग कराने पर उन दोनों के बीच बहस हो गई थी. 

श्वेता ने ये भी बताया कि नव्या ने जब उनके मना करने पर बेली पियर्सिंग कराई थी तो वो काफी गुस्सा हुई थीं और उन्होंने बेटी को डांटा था, जिसके बाद नव्या को वो हटाना पड़ा था. 

श्वेता बच्चन ने अपने दोनों बच्चों की पर्सनैलिटी को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि अगस्त्य मैच्योर हैं और नव्या भोली हैं. 

'मुझे कुछ दोस्तों और रिश्तेदारों पर थोड़ा कम भरोसा है. मैं कुछ चीजों को लेकर सतर्क रहती हूं और उनसे बात करती हूं. '

श्वेता ने ये भी कहा- बेशक नव्या को अपने हिसाब से काम करने की आजादी है.