बगल में बैठे थे अभिषेक, श्वेता ने खोली ऐश्वर्या की पोल, बताया किस चीज से नफरत?

13 Oct 2023

Credit: Instagram

बच्चन परिवार सुर्खियों में बना रहता है. बीते दिनों ऐश्वर्या और श्वेता के रिश्तों में तनाव की अटकलें आई थीं. फैंस को उनके आपसी रिश्ते के बारे में जानने की दिलचस्पी रहती है.

श्वेता-ऐश्वर्या में कैसा रिश्ता?

Credit: Instagram

सालों पहले टॉक शो कॉफी विद करण में श्वेता ने भाभी ऐश्वर्या संग अपने रिश्ते पर बात की थी. अभिषेक बच्चन भी इस एपिसोड का हिस्सा थे.

एक सेगमेंट में होस्ट करण जौहर ने श्वेता से ऐश्वर्या-अभिषेक को लेकर सवाल किया था कि वो उनके बारे में क्या पसंद, नफरत और बर्दाश्त करती हैं.

श्वेता ने जवाब में कहा था- ऐश्वर्या सेल्फ मेड, स्ट्रॉन्ग वूमन और शानदार मां हैं. उन्होंने एक्ट्रेस के टाइम मैनेजमेंट को टोलरेट (बर्दाश्त) करना बताया था.

श्वेता ने ऐश्वर्या की एक वो आदत भी बताई जिससे वो नफरत करती हैं. उन्हें भाभी के फोन कॉल्स और मैसेजेस का जवाब देने में बहुत समय लगाने से नफरत है.

श्वेता ने भाई अभिषेक की तारीफ में कहा था- मुझे ये बात काफी पसंद है कि वो लॉयल हैं और परिवार के लिए पूरी तरह से डेडिकेटेड हैं. बतौर बेटे ही नहीं पति भी.

श्वेता बच्चन अपने भाई अभिषेक के काफी करीब हैं. दोनों भाई बहनों में बेशुमार प्यार है. उनकी साथ में कई तस्वीरें हैं.

बात करें ऐश्वर्या की तो, वो शादी के बाद परिवार पर ज्यादा फोकस करती हैं. फिल्मों में कम ही नजर आती हैं. उनकी पिछली रिलीज पोन्नियन सेल्वन 2 थी.