मां की इस आदत से परेशान रहीं श्वेता, सुनकर हंस पड़ीं जया बच्चन, बोलीं- सबसे खराब...

15 FEB 2024

Credit: Instagram

जया बच्चन, श्वेता और नव्या नवेली नंदा का पॉडकास्ट What The Hell Navya 2 पसंद किया जा रहा है. उनकी गर्ल्स टॉक से फैंस रिलेट कर पाते हैं.

श्वेता का खुलासा

नव्या ने थर्ड एपिसोड का प्रोमो इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है. इसमें तीनों ब्यूटीज ने स्किन और हेयर केयर रुटीन पर बात की है.

वीडियो में श्वेता बच्चन ने मां जया के सबसे बेकार हेयर केयर रिचुअल के बारे में बताया है. उन्हें मां का अनियन जूस लगाना पसंद नहीं है.

वो कहती हैं- मम्मा, सबसे खराब लगता था जब आप अपने बालों में प्याज का जूस लगाया करती थीं.

मैं अनियन जूस को सामने वाले दरवाजे से स्मैल कर सकती थी. बेटी की बात सुनकर जया बच्चन हंसने लगती हैं.

 श्वेता ने बताया कि वो एक बच्चे की तरह सोती हैं. इस पर नव्या ने खुलासा किया कि वो कभी अच्छे से नहीं सो पातीं.

तब नानी जया ने बताया ऐसा इसलिए क्योंकि वो हमेशा अगले दिन को लेकर परेशान रहती हैं. तो फिर कैसे अच्छे से नींद आएगी.

नव्या मां श्वेता से स्किनकेयर स्टेप्स पूछती हैं. जवाब में श्वेता ने कहा- मैं फेस वॉश के साथ दिन शुरू करती हूं. फिर इसे टोन करती हूं. तब मॉइस्चराइजर लगाती हूं.

इससे पहले एपिसोड में तीनों ने मॉर्डन डेटिंग और रिलेशनशिप्स पर बात की थी. श्वेता, नव्या और जया के बीच शानदार बॉन्ड है.