अमिताभ बच्चन की लाडली बेटी श्वेता बच्चन हाल ही में डियॉर के एक इवेंट में पहुंचीं.
यहां विजनेसवुमन श्वेता हर बार की तरह इस बार भी एकदम सिंपल ड्रेस में नजर आईं.
प्लेन व्हाइट शर्ट, हैवी वर्क लॉन्ग स्कर्ट के साथ श्वेता ने पोटली बैग कैरी किया था.
यह पोटली व्हाइट मोतियों से बनी थी. खुले बाल और न्यूड मेकअप श्वेता के लुक में चार चांद लगा रहे थे.
कहा जा रहा है कि श्वेता की व्हाइट शर्ट डियॉर की है, जिसकी कीमत 60 हजार रुपये बताई जा रही है.
वहीं, श्वेता की स्कर्ट पर गोटापत्ती वर्क हुआ था और मुकेश ( एक तरह का तार) की मदद से हैंडवर्क किया था.
श्वेता के इस सिम्पल से दिखने वाले लुक ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा.
फैन्स का कहना रहा कि श्वेता कुछ भी पहन लें, वह क्लासी ही लगती हैं.
इसके अलावा एक और फैन ने लिखा कि श्वेता का शायद फेवरेट कलर व्हाइट है, तभी वह ज्यादातर जगहों पर इसी कलर के आउटफिट में नजर आती हैं.