'पेरिस फैशन वीक' में इस बार ऐश्वर्या राय बच्चन और नव्या नवेली नंदा ने अपने एलीगेंस और ग्लैमर से लाइमलाइट लूट ली.
ऐश्वर्या बीते कई सालों से लॉरियल की ब्रांड एम्बेसडर हैं, वो ब्रांड के लिए हर साल फैशन वीक में शामिल होती हैं, लेकिन इस बार नव्या ने पेरिस फैशन वीक में डेब्यू किया था.
बेटी नव्या को सपोर्ट करने श्वेता बच्चन और जया बच्चन भी पेरिस पहुंचीं. नव्या के लिए श्वेता ने एक इमोशनल पोस्ट भी लिखी.
श्वेता बच्चन ने अपनी पोस्ट में सिर्फ मां जया बच्चन और बेटी नव्या नवेली का ही जिक्र किया. उन्होंने अपनी पोस्ट में एक जगह भी भाभी ऐश्वर्या राय का नाम नहीं लिया.
पेरिस फैशन वीक में ऐश्वर्या और नव्या ने एक ही ब्रांड के लिए रैंप वॉक किया था, लेकिन फिर भी श्वेता बच्चन की पोस्ट में ऐश्वर्या को मिसिंग देखकर फैंस थोड़े निराश दिखे.
एक यूजर ने लिखा- ये पहली बार नहीं है, पहले भी ऐसा हो चुका है. दूसरे ने पूछा- ऐश्वर्या को मेंशन क्यों नहीं किया है?
ऐश्वर्या राय की बात करें तो उन्होंने गोल्डन शिमरी ड्रेस में रैंप पर अपनी अदाओं से जलवे बिखेरे.
ऐश्वर्या के ग्रेस और कॉन्फिडेंस के फैंस मुरीद हो गए. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के वीडियोज और फोटोज वायरल हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या आखिरी बार पोन्नियिन सेलवन में नजर आई थीं. एक्ट्रेस की परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ हुई थी.