7 Feb 2024
Credit: Instagram
5 फरवरी को अभिषेक बच्चन ने अपना 48वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. खास मौके पर उन्हें चाहने वालों से ढेर सारे तोहफे और बधाईयां मिलीं.
श्वेता बच्चन, नव्या नंदा और ऐश्वर्या राय ने सोशल मीडिया पर अभिषेक संग फोटो शेयर करते हुए उन्हें स्पेशल फील कराया.
अभिषेक के बर्थडे के बाद श्वेता ने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की. उन्होंने लिखा- मादा भेड़िया हर उस चीज पर जीत हासिल करती है, जो उस पर हावी होना चाहती है.
आगे उन्होंने लिखा कि 'हो सकता है कि भेड़ियों से सीखने लायक कुछ हो, या हो सकता है कि हममें से कुछ पहले से ही सीख रहे हों.'
अभिषेक के जन्मदिन के बाद श्वेता के इस पोस्ट ने बच्चन परिवार के फैंस को सोच में डाल दिया है.
यूजर्स सोच में डूबे हैं कि आखिर श्वेता इस पोस्ट के जरिए किस तरफ इशारा कर रही हैं. क्या वो पर्सनल लाइफ में अपसेट चल रही हैं. या फिर वजह कुछ और है.
बता दें श्वेता बच्चन हमेशा ही चीजों को लेकर बेबाक होकर अपनी राय रखना जानती हैं. हाल में बेटी नव्या के पॉडकास्ट वो पर्सनल लाइफ और समाज की दकियानूसी सोच पर खुलकर बोलती नजर आईं.