शुभमन ने सारा अली खान से किया ब्रेकअप? सारा तेंदुलकर संग पैचअप की चर्चा
सारा-शुभमन हुए अलग? क्या है सच
क्रिकेटर शुभमन गिल की लव लाइफ को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त बज बना हुआ है.
शुभमन, सारा अली खान को डेट कर रहे हैं या सारा तेंदुलकर को, ये नेशनल टॉपिक बन गया है.
शुभमन की सारा खान संग अफेयर की चर्चा थी. तभी क्रिकेटर की वैलेंटाइन पोस्ट के बाद कयास लगने लगे कि वे और सारा तेंदुलकर साथ हैं.
कई रिपोर्ट्स में ऐसा भी दावा है कि शुभमन गिल ने सारा तेंदुलकर के लिए सारा अली खान संग रिश्ता तोड़ दिया.
इन खबरों में कितनी सच्चाई है ये तो पता नहीं. बॉलीवुड लाइफ ने इंसाइडर के हवाले से बताया कि सारा खान और शुभमन सिर्फ दोस्त हैं.
वे कॉमन पार्टी में मिले थे. दोनों में अच्छी ट्यूनिंग बनी. इससे ज्यादा उनके बीच कोई रिश्ता नहीं है.
सारा अली खान शुभमन संग अफेयर को ज्यादा तवज्जो नहीं दे रही हैं. उनका मानना है ये सेलेब्रिटी की लाइफ का हिस्सा है.
इन गॉसिप्स की वजह से सारा दोस्त बनाना या डिनर पर जाना बंद नहीं करेंगी. लंच और डिनर पर जाने से कोई कपल नहीं बन जाता.
इंसाइडर ने बताया कि शुभमन को भी सारा पसंद है. लेकिन वे अच्छे दोस्त हैं. ऐसा नहीं है कि शुभमन ने सारा संग रिश्ता तोड़कर सारा तेंदुलकर संग पैचअप किया है.