तलाक के बाद भी रखा Ex-पति का ख्याल, हर महीने दिया पैसा, एक्ट्रेस बोली- मैं दिल से...

15 JULY 2025

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे के एक्स-हसबैंड पियूष पूरे का अप्रैल 2025 को निधन हुआ. वो एक एल्कोहोलिक थे, जिस वजह से उनके लिवर में दिक्कत थी. 

पति को किया सपोर्ट

शुभांगी ने पति की इसी शराब पीने की आदत की वजह से तंग आकर उनसे तलाक लिया था. लेकिन बावजूद इसके वो उनका ख्याल रखती थीं. 

शुभांगी ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में बताया कि वो पियूष को तलाक के पहले और बाद तक में महीने का खर्च देती थीं. 

शुभांगी तलाक के बावजूद उनसे इतनी जुड़ी हुई थीं कि उन्हें अपनी जिम्मेदारी समझती थीं. ये फैसला उनका अपना था ना कि कोर्ट की ओर से कहा गया.

शुभांगी ने बताया कि मैं हमेशा ही उन्हें फाइनेंशियल सपोर्ट देती रही, यहां तक की तलाक के बाद भी पैसे देती रही और अभी तक भी देती रही (उनकी मृत्यू होने तक).

वो बोलीं कि ये मैं दिल से कर रही थी. एक मंथली अमाउंट उनको भेजती थी. बेटी तो शुरू से मेरे साथ ही रही है. क्योंकि वो अपने ड्रिंकिंग फेज में ही थे. 

शुभांगी बातचीत के दौरान एक्स-पति को याद कर रो भी पड़ीं. उन्होंने बताया कि वो चाहती थीं कि ये शादी चले. उन्होंने 22 साल तक कोशिश भी की लेकिन फिर अलग होने का फैसला लिया. 

पियूष से शुभांगी को एक बेटी आशी है. वो कहती हैं कि मैं तलाक के पेपर्स साइन करते वक्त भी उनसे कह रही थी कि वो अपने शराब की आदत को छोड़ दें. 

शुभांगी भाबीजी घर पर हैं शो में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने के लिए जानी जाती हैं. वो इससे पहले कस्तूरी, कसौटी जिंदगी की, चिड़िया घर जैसे सीरियल भी कर चुकी हैं.