19 साल बाद टूटी शादी, 'अंगूरी भाभी' की बदली जिंदगी, बोलीं- आजाद महसूस कर रही

2 Mar 2025

Credit: Shubhangi Atre

'भाबीजी घर पर है' की अंगूरी भाभी उर्फ शुभांगी अत्रे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं. पिछले 2 साल से शुभांगी पति से अलग रह रही हैं. 

शुभांगी का छलका दर्द

शुभांगी ने एक मीडिया पोर्टल को बताया था कि वो और पति पियूष, अलग हो चुके हैं. शादी के 19 साल बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं. 

शुभांगी के लिए ये निर्णय लेना काफी मुश्किल रहा. इसपर टाइम्स ऑफ इंडिया संग बात करते हुए शुभांगी ने कहा- मेरे लिए ये दर्दनाक था. 

"मैं रिलेशनशिप में पूरी तरह इन्वेस्टेड थी. मैं हमेशा से ऐसी ही रही हूं. समय के साथ हम दोनों के बीच मनमुटाव पैदा हुए. पर अब मैं शादी से पूरी तरह बाहर निकल चुकी हूं."

"मैं शांति महसूस करती हूं. मैं शायद बोझ उठाकर जीवन जी रही थी. एक तरह की आजादी महसूस करती हूं. मुश्किल है शब्दों में अपने इमोशन्स को रखना."

"मैं अब अपनी बेटी आशी पर पूरी तरह फोकस करती हूं. कोशिश करती हूं कि उसको खुश और सिक्योर वातावरण दे सकूं."