26 अप्रैल 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस श्रुति हासन ने अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल फेज से एक के बारे में बात की है.
श्रुति हासन ने बताया कि जब उनके पिता कमल हासन और मां सारिका अलग हुए तो उनकी जिंदगी एकदम बदल गई थी. एक्ट्रेस ने बताया कि जिंदगी ने उन्हें छोटी उम्र में काफी बदल दिया था.
फिल्मफेयर संग बातचीत में श्रुति से पूछा गया कि क्या उन्हें कभी खुद को प्रिविलेज वाला महसूस किया है. इसपर उन्होंने कहा, 'नहीं, क्योंकि बहुत लोगों को नहीं पता कि मेरे फिल्मों में आने से पहले क्या हुआ था.'
'मेरे पेरेंट्स के अलग होने से मुझे असली दुनिया में रहना आ गया था. हम बड़े बंगले में नहीं रहे थे, और जब मेरी मां ने घर छोड़ने का फैसला किया तो हम मुंबई से चेन्नई चले गए. वो सहज नहीं था.'
श्रुति ने कहा कि जिंदगी के स्ट्रगल ने उन्हें काफी कुछ सिखाया. वो बोलीं, 'मैं उस एक्सपीरियंस की शुक्रगुजार हूं क्योंकि मैंने सीखा कि आप मर्सेडीज से लोकल ट्रेन पर आ सकते हो, वो भी बहुत जल्दी.'
एक्ट्रेस ने माना कि करियर के शुरुआती दिनों में उनके अंदर बहुत एटीट्यूड था. उन्होंने कहा कि ये खुद को दूसरों से ऊंचा मानने की वजह से नहीं बल्कि कॉन्फिडेंस की कमी के चलते थे.
एक्ट्रेस बोलीं, 'मैं थोड़ी एटीट्यूड वाली थी. ये इसलिए नहीं था क्योंकि मैं समझती थी कि मैं दूसरों से बेहतर हूं, बल्कि इसलिए था क्योंकि मैं डरी हुई थी और सोचती थी कि कमतर हूं और मुझमें कॉन्फिडेंस कम था.'