31 May 2024
Credit: Yogen Shah
साउथ और हिंदी सिनेमा में अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने वाली श्रुति हासन, फिर से किसी को डेट करने लगी हैं.
हाल ही में श्रुति ने अपने लिए BMW गाड़ी खरीदी. इस मौके को सेलिब्रेट करते हुए श्रुति ने पार्टी की. जहां उन्हें एक नए लड़के के साथ स्पॉट किया गया.
फैन्स ने जब श्रुति संग लड़के को देखा तो उन्होंने कयास लगाने शुरू कर दिए. किसी ने कहा कि दोनों डेट कर रहे हैं तो कोई कह रहा था कि ये दोस्त हैं.
दोस्त हैं या लव बर्ड्स, इसकी तो पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इतना जरूर है कि श्रुति लाइफ में खुश बहुत हैं. पिछले दिनों उनका एक वीडियो भी काफी वायरल हुआ था.
वीडियो में श्रुति ने बताया था कि वो सिंगल हैं और मिंगल होने का बिल्कुल नहीं सोच रही हैं. लाइफ बेस्ट हैं और वो इसे एन्जॉय कर रही हैं.
बता दें कि श्रुति, करीब 4 साल बॉयफ्रेंड शांतनु हजारिका संग लिवइन रिलेशनशिप में रही थीं. पर जब एक्ट्रेस ने शादी की बात की तो शांतनु ने इनकार कर दिया.
इसी के चलते दोनों का ब्रेकअप हुआ. वर्कफ्रंट की बात करें तो श्रुति आजकल 'सलार 2' की शूटिंग में बिजी चल रही हैं. आखिरी बार इन्हें 'सलार' में देखा गया था.