26 Apr 2025
Credit: Shruti Haasan
एक्ट्रेस श्रुति हासन ने तमिल, तेलुगू और हिंदी सिनेमा में खूब काम किया है. हाल ही में फिल्मफेयर संग बातचीत में श्रुति ने बताया कि करियर के शुरुआती दौर में डायरेक्टर्स उन्हें मनहूस मानते थे.
श्रुति ने कहा- मैंने जिस फिल्म से डेब्यू किया और फिर उसके बाद दूसरी फिल्म की, दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ठप हो गईं. चली ही नहीं.
"तेलुगू सिनेमा में तो मुझे मनहूस करार कर दिया गया. क्योंकि मेरी दोनों ही फिल्मों ने काम नहीं किया. पर किसी ने ये ध्यान नहीं दिया कि दोनों ही फिल्म का हीरो भी सेम ही था."
"हीरो को किसी ने नहीं कहा, पर ये देख लिया गया कि हीरोइन में कमी है और उसको हमें किसी और फिल्म में नहीं लेना है, क्योंकि उसकी दोनों फिल्में नहीं चलीं."
"उस दौरान पवन कल्याण सर ने मुझपर भरोसा दिखाया और कहा कि नहीं हम इसे फिल्म में लेंगे. उसके बाद से मेरे करियर की पूरी कहानी ही बदल गई."
"उसके बाद मुझे हिंदी सिनेमा से काम मिलने लगा, तमिल फिल्म इंडस्ट्री से मुझे काम मिलने लगा, मुझे लगा कि आखिर अब ये क्या हो रहा है?"
"लोगों पर निर्भर करता है कि वो आपको किस नजर से देखते हैं. किस तरह आप पर भरोसा करते हैं. उन्हें लगता है कि आपमें टैलेंट है."