shruti haasan 17ITG 1745662874297

'मनहूस हो तुम...', एक्ट्रेस को मिले ताने, बोली- करियर के शुरुआत में ही मुझे...

AT SVG latest 1

26 Apr 2025

Credit: Shruti Haasan

shruti haasan 16ITG 1745662896264

एक्ट्रेस श्रुति हासन ने तमिल, तेलुगू और हिंदी सिनेमा में खूब काम किया है. हाल ही में फिल्मफेयर संग  बातचीत में श्रुति ने बताया कि करियर के शुरुआती दौर में डायरेक्टर्स उन्हें मनहूस मानते थे.

श्रुति हासन का खुलासा

shruti haasan 13ITG 1745662890953

श्रुति ने कहा- मैंने जिस फिल्म से डेब्यू किया और फिर उसके बाद दूसरी फिल्म की, दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ठप हो गईं. चली ही नहीं. 

shruti haasan 9ITG 1745662887499

"तेलुगू सिनेमा में तो मुझे मनहूस करार कर दिया गया. क्योंकि मेरी दोनों ही फिल्मों ने काम नहीं किया. पर किसी ने ये ध्यान नहीं दिया कि दोनों ही फिल्म का हीरो भी सेम ही था."

shruti haasan 6ITG 1745662885867

"हीरो को किसी ने नहीं कहा, पर ये देख लिया गया कि हीरोइन में कमी है और उसको हमें किसी और फिल्म में नहीं लेना है, क्योंकि उसकी दोनों फिल्में नहीं चलीं."

shruti haasan 1ITG 1745662880186

"उस दौरान पवन कल्याण सर ने मुझपर भरोसा दिखाया और कहा कि नहीं हम इसे फिल्म में लेंगे. उसके बाद से मेरे करियर की पूरी कहानी ही बदल गई."

shruti haasan 3ITG 1745662884243

"उसके बाद मुझे हिंदी सिनेमा से काम मिलने लगा, तमिल फिल्म इंडस्ट्री से मुझे काम मिलने लगा, मुझे लगा कि आखिर अब ये क्या हो रहा है?"

shruti 5ITG 1738081669640

"लोगों पर निर्भर करता है कि वो आपको किस नजर से देखते हैं. किस तरह आप पर भरोसा करते हैं. उन्हें लगता है कि आपमें टैलेंट है."