28 मार्च 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
तमिल एक्ट्रेस श्रुति नारायणन सुर्खियों में बनी हुई हैं. कथित रूप से उनका कास्टिंग काउच वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गया है. इसके चलते उनका मजाक बन रहा है.
14 मिनट के वायरल वीडियो में एक महीने को न्यूड रूप में देखा जा सकता है. उसकी शक्ल श्रुति नारायणन से मिलती-जुलती है. ये क्लिप धड़ल्ले से X (पहले ट्विटर) पर शेयर की जा रही है.
इस बीच सोशल मीडिया पर हंगामा भी मचा हुआ है. ये सवाल भी उठाए जा रहे हैं कि ये वीडियो AI से बना या फिर डीपफेक हो सकता है. वहीं श्रुति नारायणन और उनका परिवार परेशान है.
इस पूरे मामले पर श्रुति नारायणन भड़क गई हैं. ऐसे में उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर बयान जारी कर वीडियो को शेयर करने वालों को लताड़ लगाई है. एक्ट्रेस ने कहा कि ये उनके और उनके परिवार के लिए मुश्किल वक्त है.
श्रुति ने लिखा, 'मैं भी एक लड़की हूं और मेरी भी फीलिंग्स हैं. मेरे भी रिश्तेदार हैं. आप लोग इसे और खराब बना रहे हो. मैं दरख्वास्त करती हूं कि इस सब को जंगल की आग की तरह न फैलाएं.'
एक्ट्रेस ने यूजर्स को लताड़ते हुए कहा कि उन्हें अगर इतना ही मजा आ रहा है तो अपनी मां या बहन की वीडियो देखनी चाहिए, क्योंकि उनका शरीर भी श्रुति जैसा ही है.
इसके अलावा श्रुति नारायणन ने कहा कि एक पीड़िता को जज करना और उसपर इल्जाम लगाना गलत है. साथ ही किसी के ऐसे वीडियो शेयर करना भी कानूनी जुर्म है. उन्होंने कहा कि लोगों को इंसानियत नहीं भूलनी चाहिए.
श्रुति नारायणन, तमिल सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. चेन्नई की रहने वाली श्रुति को टीवी शो 'Siragadikka Aasai' में देखा जा चुका है.