15 October 2022

'दृश्यम' फेम श्रिया सरन का पति संग लिपलॉक

सोर्स- योगेन शाह

आजकल श्रिया मुंबई में हैं. एक फैशन वीक में पति संग शामिल हुई हैं. 

सोर्स- योगेन शाह

इस दौरान की श्रिया की पति को लिपलॉक करते हुए फोटोज वायरल हो रही हैं.

सोर्स- योगेन शाह

दोनों ही एथनिक लुक में नजर आ रहे हैं. बाहों में बाहें डाल खुश दिख रहे हैं. 

सोर्स- योगेन शाह

जल्द ही श्रिया, अजय देवगन संग फिल्म 'दृश्यम' में दिखाई देंगी. 

सोर्स- योगेन शाह

जानी-मानी एक्ट्रेस श्रिया सरन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.

सोर्स- योगेन शाह

श्रिया की साउथ इंडस्ट्री में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. 

सोर्स- योगेन शाह

एक्ट्रेस बीते कुछ सालों से स्पेन में रह रही थीं, लेकिन अब भारत लौट आई हैं. 

सोर्स- योगेन शाह

इनकी एक बेटी भी है. अक्सर ही श्रिया परिवार संग मालदीव वेकेशन पर जाती हैं.

सोर्स- योगेन शाह

इस दौरान की अपनी ग्लैमरस फोटोज भी इंस्टाग्राम पर फैन्स संग शेयर करती दिखती हैं. 

सोर्स- योगेन शाह