80 और 90 के दशक में टेलीविजन पर कई ऐसे माइथोलॉजिकल सीरियल आए, जिनके किरदारों ने दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी. इनमें से एक 'श्री कृष्णा' सुदामा भी हैं.
'श्री कृष्णा' के सुदामा को पहचाना?
'श्री कृष्णा' सीरियल में मुकुल नाग ने सुदामा का रोल अदा किया था. उनका रोल भले ही ज्यादा बड़ा नहीं था, लेकिन उन्होंने अपनी एक्टिंग से सुदामा के रोल को यादगार बना दिया.
'श्री कृष्णा' के बाद उन्होंने लोकप्रिय धारावाहिक 'साईं बाबा' में साईं बाबा का किरदार भी निभाया था.
साईं बाबा के रोल में उन्हें काफी पसंद भी किया गया. 'श्री कृष्णा' और 'साईं बाबा' जैसे शोज करने वाले मुकुल नाग का लुक अब काफी बदल गया है.
हालांकि, वो सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं हैं. इसके अलावा उन्हें टीवी और फिल्म में सेलेक्टिव रोल करते हुए देखा जा रहा है.
2022 में वो आखिरी बार 'अली बाबाः दास्तान-ए-काबुल' सीरियल में देखा गया था. टीवी सीरियल के अलावा उन्हें 'गंगाजल', 'सत्ता', 'अपहरण' और 'फैंटम' जैसी मूवीज भी देखा गया है.
टेलीविजन और फिल्म्स में मुकुल नाग ने बहुत से रोल निभाए, लेकिन उन्हें असली पहचान रामानंद सागर के सीरियल 'साईं बाबा' से मिली.
एक इंटरव्यू में उन्होंने शिरडी के साईं बाबा सीरियल को लेकर कहा था- पापाजी ( रामानंद सागर ) ने मुझे सीरियल में साईं बाबा के रूप में कास्ट करने से पहले मुझसे सिर्फ एक सवाल पूछा था.
'उन्होंने मुझसे पूछा कि आप इस भूमिका को कैसे करने की योजना बना रहे हैं? मैंने जवाब दिया कि मैं अपना काम पूरी श्रद्धा के साथ करता हूं और उन्होंने कहा कि आप यह भूमिका कर रहे हैं.'
मुकुल 12 साल की उम्र से एक्टिंग कर रहे हैं. उनका अपना एक प्रोडक्शन हाउस भी है.