सिंगर श्रेया घोषाल ने बताया कि कॉन्सर्ट के बाद उनकी आवाज चली गई थी.
श्रेया ने इंस्टा स्टोरी पर बताया कि उनकी आवाज चली गई थी. फिर...
डॉक्टर की मदद से वो अब ठीक हैं. इलाज के बाद श्रेया ने एक और कॉन्सर्ट किया.
श्रेया ने लिखा- पिछली रात को ऑरलैंडो में नाइट कंसर्ट के बाद मैंने अपनी आवाज पूरी खो दी थी.
फैंस की दुआओं और डॉक्टर समीर भार्गव की बेस्ट केयर की बदौलत मैं अपनी आवाज को वापस ला सकी.
इलाज के बाद मैं न्यूयॉर्क एरिना में 3 घंटे के पैक्ड कंसर्ट में गा पाई. थैंक्यू प्यार देने के लिए.
श्रेया के न्यूयॉर्क कंसर्ट के वीडियो वायरल हैं. आवाज जाने के बाद उन्हें सुन लोग इमोशनल हो रहे हैं.
श्रेया घोषाल का यूएस टूर खत्म हो गया है. उनका यू टूर शानदार रहा.
श्रेया घोषाल के लिए यूजर्स दुआ मांग रहे हैं. उन्हें बहादुर बता रहे हैं.