24 Nov 2024
Credit: Arun Thakur/India Today
साहित्य आजतक 2024 के तीसरे दिन सिंगर श्रेया घोषाल ने अपनी सुरीली आवाज से समां बांधा और शो को खत्म किया.
फैन्स ने भी श्रेया का लाइव कॉन्सर्ट काफी जोरो-शोरों से एन्जॉय किया. खूब झूमे. इस दौरान के कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं.
श्रेया के सॉन्ग 'ढोल बाजे' पर स्टूडेंट्स के एक ग्रुप ने गोल घेरा बनाकर जमकर डांस किया. सिग्नेचर स्टेप्स कर हर किसी का दिल जीता.
श्रेया ने लाइव परफॉर्मेंस के दौरान वहां खूब भीड़ इकट्ठी की. हर किसी को अपनी परफॉर्मेंस से इम्प्रेस किया.
साहित्य आजतक 2024 के तीन दिन चलने वाले इस प्रोग्राम में श्रेया ने आकर चार-चांद लगाए. ढेर सारे गाने गुनगुनाएं. सबसे बेस्ट श्रेया का 'सामी सामी' गाना रहा.
कहना गलत नहीं होगा कि जिस तरह की भीड़ वहां श्रेया को लाइव सुनने पहुंची थी, वाकई में सिंगर के चाहने वालों की कमी नहीं.
बता दें कि श्रेया जब भी लाइव परफॉर्मेंस देती हैं तो वहां मौजूद हर व्यक्ति का दिल छू लेती हैं. हर उम्र की ऑडियन्स उनकी दीवानी है.
शाम की सबसे बड़ी हाइलाइट रहा श्रेया का 'पीहू बोले' गाना. जिसका वो वर्जन गाया जो रिलीज नहीं हुआ. ये खास विद्या बालन के लिए लिखा गया था.
श्रेया ने बताया कि ये स्वानंद किरकिरे ने उन्हें गिफ्ट किया था और कहा था कि वो जब इसे गाना चाहें गा सकती हैं. इसी के साथ श्रेया ने स्टेज पर बताया कि वो खुद को कितना सौभाग्यशाली मानती हैं.
श्रेया ने 'मनवा लागे', 'तेरी ओर', 'सोजा रे' जैसे सॉन्ग्स भी गाए. कहा कि मुझे नहीं लगता कि आज के समय में हर कोई अपने बारे में ज्यादा सोचता है. हर किसी के दिमाग में बहुत कुछ चल रहा है, इसलिए सोचा 'सोजा रे' गाना गा दूं.