10 July 2025
PC: Varinder Chawla Instagram
बॉलीवुड सिंगर श्रेया घोषाल के लेटेस्ट वीडियो ने फैंस का दिल जीत लिया है. सोशल मीडिया पर श्रेया का वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है.
PC: Shreya Ghoshal Instagram
श्रेया घोषाल वायरल वीडियो में एक प्रेग्नेंट फैन संग स्वीट मोमेंट शेयर करती हुई दिखाई दे रही हैं.
PC: Shreya Ghoshal Instagram
श्रेया प्रेग्नेंट फैन का बेबी बंप थामकर उसे अपना सुपरहिट गाना 'पियू बोले' प्यार से सुनाती हुई दिखाई दीं. श्रेया इस मोमेंट को काफी एन्जॉय करती हुई नजर आईं.
VC: Varinder Chawla Instagram
श्रेया प्रेग्नेंट फैन के बेबी बंप पर हाथ रखकर बेबी से बोलीं- ऑल इज वेल.
PC: Varinder Chawla Instagram
श्रेया घोषाल के इस स्वीट जेस्चर पर प्रेग्नेंट महिला इमोशनल होती नजर आई. वीडियो देखकर फैंस का दिल भी खुशी से बाग-बाग हो गया है.
PC: Shreya Ghoshal Instagram
वायरल वीडियो पर एक फैन ने कमेंट किया- Aww!! ये बहुत ही स्वीट मोमेंट है. दूसरे ने लिखा- श्रेया बहुत स्वीट हैं. मुझे यकीन है कि बेबी गर्भ में डांस कर रहा होगा.
PC: Shreya Ghoshal Instagram
श्रेया घोषाल की बात करें तो वो 16 साल की उम्र से गाने गा रही हैं. वो अब तक कई ब्लॉकबस्टर गाने गा चुकी हैं. उनकी रुहानी आवाज फैंस के दिलों को जीत लेती है.
PC: Shreya Ghoshal Instagram