30 March 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

अनबटन शर्ट में श्रेया, 'स्कैम 1992' फेम एक्ट्रेस को देख फैन्स बोले- बड़ी खुश दिख रही हो

श्रेया हो रहीं ट्रोल

वेब सीरीज 'स्कैमः 1992' में एक जर्नलिस्ट का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस क्षेया धनवंत्री आजकल चर्चा में आई हुई हैं. 

सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने खुद की कुछ ब्लैक एंड व्हाइट फोटोज शेयर की हैं.

फोटोज काफी रिवीलिंग हैं, जिन्हें लेकर श्रेया अब ट्रोल्स के भी निशाने पर आ गई हैं. 

पहले बात करते हैं श्रेया के आउटफिट की तो एक्ट्रेस ने सिंपल व्हाइट शर्ट पहनी है, जिसे ब्लैक पैंट्स के साथ टीमअप किया है. 

कैमरे में देखकर श्रेया स्माइल कर रही हैं. बालों को खुला रखा है और नो मेकअप लुक रखा है. 

यूजर्स श्रेया के इस लुक पर कई तरह की कॉमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा, "अच्छी नहीं लग रही."

एक और यूजर ने लिखा, "पर्दे पर तो सिंपल अंदाज में दिखती हो और रियल लाइफ में इतनी ग्लैमरस."

यूजर्स श्रेया के लिए चाहे कुछ भी कहें, एक्ट्रेस को फर्क नहीं पड़ता. वह मस्त लाइफ जीती हैं.