23 July 2025
PHOTO: Instagram @shraddhakapoor Fan Club
बॉलीवुड क्वीन श्रद्धा कपूर राइटर और असिस्टेंट डायरेक्टर राहुल मोदी को डेट कर रही हैं. कई मौकों पर एक्ट्रेस अपना रिलेशनशिप पब्लिक भी कर चुकी हैं.
PHOTO: Instagram @shraddhakapoor
वहीं अब एक्ट्रेस का नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वो बॉयफ्रेंड संग थिएटर के अंदर दिख रही हैं.
PHOTO: Instagram @shraddhakapoor
श्रद्धा और राहुल ने साथ में 'सैयारा' देखी और इसके बाद एक्ट्रेस ने फिल्म का रिव्यू भी किया.
PHOTO: Instagram @shraddhakapoor Fan Club
एक्ट्रेस कैजुअल लुक में बॉयफ्रेंड संग फिल्म देखने पहुंचीं. उन्हें देखकर पता चल रहा है कि उनकी मूवी डेट काफी अच्छी रही.
PHOTO: Instagram @shraddhakapoor Fan Club
वहीं राहुल मोदी, श्रद्धा के पीछे-पीछे उनका ख्याल रखते दिखे. हालांकि, इस दौरान दोनों कैमरे से बचते दिखे.
PHOTO: Instagram @shraddhakapoor
राहुल और श्रद्धा को साथ देखकर इनके चाहने वाले काफी खुश नजर आ रहे हैं. कई लोग इनकी शादी को लेकर भी एक्साइटेड हैं.
PHOTO: Instagram @shraddhakapoor Fan Club
श्रद्धा और राहुल का रिलेशनशिप 2024 से चर्चा में हैं. पिछले साल दोनों को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में साथ में देखा गया था. इसके बाद से दोनों अकसर साथ दिखते हैं.
PHOTO: Instagram @shraddhakapoor Fan Club