दुल्हन बनने को बेताब कपूर खानदान की लाडली, मिला सपनों का शहजादा, बोली- सही इंसान...

15 Oct 2024

Credit: Shraddha Kapoor

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री 2' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. हालांकि, अब दर्शक इस फिल्म को ओटीटी पर भी देख सकते हैं.

शादी करना चाहती हैं श्रद्धा?

हाल ही में एक मैगजीन संग बातचीत में श्रद्धा ने शादी करने की इच्छा जाहिर की. एक्ट्रेस ने बताया कि वो रिश्ते में हैं. किसी को डेट भी कर रही हैं.

हालांकि, श्रद्धा ने उस शख्स का नाम नहीं बताया. पर इतना जरूर है कि वो शादी के बंधन में बंधना चाहती हैं. श्रद्धा ने कहा- मैं शादी में भरोसा रखती हूं या नहीं, सवाल ये नहीं है.

"सवाल ये है कि क्या मेरे पास एक सही इंसान है, जिससे मैं शादी करना चाहती हूं. हां, वो है मेरे पास. मुझे लगता है कि शादी करने का निर्णय आप उसी इंसान के साथ लेते हो, जिससे आपको असली कनेक्शन होता है."

"अगर किसी को लगता है कि उन्हें शादी कर लेनी चाहिए, तो ये बहुत अच्छी बात है. पर अगर किसी को लगता है कि उसको शादी नहीं करनी चाहिए तो वो न करे, इससे अच्छी बात और क्या ही हो सकती है."

श्रद्धा ने शादी करने और मिस्ट्री मैन को डेट करने के सवाल पर गोलमोल बात की. लेकिन ये जरूर उनके फैन्स को पता चल गया कि किसी को श्रद्धा डेट जरूर कर रही हैं.

बता दें कि श्रद्धा कपूर का नाम पिछले दिनों बिजनेसमैन राहुल मोदी के साथ जुड़ा था. दोनों को कई बार डिनर या लंच डेट पर भी स्पॉट किया गया.