रश्मिका मंदाना, टॉलीवुड के साथ बॉलीवुड में भी अपनी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग बना चुकी हैं.
हाल ही में इन्हें अंबानी परिवार की गणेश पूजा में स्पॉट किया गया. इसी बीच श्रद्धा कपूर ने भी एंट्री ली. पर उन्होंने रश्मिका को इग्नोर कर दिया.
इसके अगले ही दिन श्रद्धा ने रश्मिका को इंस्टाग्राम पर फॉलो किया. जो बात यूजर्स को काफी अजीब लगी.
एक यूजर ने लिखा- हे भगवान, पहले तो रश्मिका को इग्नोर किया, अब फॉलो कर रही हैं. डैमेज कंट्रोल कहते हैं इसे.
एक और यूजर ने लिखा- डैमेज कंट्रोल तो है ही, वरना ये श्रद्धा, रश्मिका को अगले दिन फॉलो क्यों ही करती.
एक तीसरे यूजर ने लिखा- ये श्रद्धा पहले अच्छी लगती थी, अब इसमें एटीट्यूड आ गया है.
बता दें कि रश्मिका मंदाना जल्द ही 'एनीमल' में नजर आने वाली हैं. रणबीर कपूर के साथ यह स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी.