BF संग श्रद्धा कपूर का रिश्ता पक्का? एक्ट्रेस ने लगाई मुहर, बोली- उसके साथ मैं...

18 Apr 2025

Credit: Shraddha Kapoor

पिछले कुछ महीनों से श्रद्धा कपूर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आई हुई हैं. बिजनेसमैन राहुल मोदी संग इनका नाम जुड़ रहा है. 

श्रद्धा का रिश्ता पक्का?

दोनों को कई बार साथ में स्पॉट भी किया जा चुका है. साथ ही दोनों ने श्रद्धा का बर्थडे साथ मनाया. एक शादी भी साथ में अटेंड की. फ्लाइट में भी कई बार साथ में ट्रैवल करते दिखे.

अब श्रद्धा ने अपने रिश्ते को लगभग कन्फर्म करते हुए बताया है कि वो अपने पार्टनर के साथ खुश हैं. उन्हें क्वालिटी टाइम स्पेंड करना अच्छा लगता है. 

रिश्ते में बने रहने के लिए फिल्म साथ देखना, ट्रैवल साथ में करना, डिनर पर जाना और कई सारी चीजें होती हैं जो पार्टनर के साथ करें तो मजा आता है. 

हाल ही में श्रद्धा ने फैमिली लंच किया जो उनके लिए काफी सुकून देने वाला था. रिश्ते में रहकर श्रद्धा को ये सब करते रहना बहुत पसंद है. 

"रही बात शादी की तो मेरा मानना है कि शादी में भरोसा करने की जगह अगर आपको सही इंसान का साथ मिलता है, वो जरूरी होता है."

"अगर कोई शादी करना चाहता है तो इससे अच्छी बात क्या हो सकती है. अगर आप शादी नहीं करना चाहते हैं तो भी कोई बात नहीं. आपको अपना समय लेना चाहिए."