4 करोड़ की लैंबोर्गिनी के बाद एक्ट्रेस ने खरीदी एक और गाड़ी, कीमत इतने करोड़

31 Mar 2025

Credit: Shraddha Kapoor

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के घर एक और नया मेहमान आ चुका है. बीते साल एक्ट्रेस ने 4 करोड़ से ज्यादा की लैंबोर्गिनी खरीदी थी.

श्रद्धा ने खरीदी नई गाड़ी

इस साल श्रद्धा ने खुद को लेक्सस गिफ्ट की है. रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस ने Lexus LM 350h, 4 सिटर उल्ट्रा लग्जूरी कार खरीदी है. 

ब्लैक कलर की इस गाड़ी की कीमत की अगर बात करें तो ये 2.93 करोड़ की बताई जा रही है. श्रद्धा के पास अच्छी खासी लग्जूरियस कार कलेक्शन है. 

बता दें कि श्रद्धा ने जो गाड़ी खरीदी है. वो पहले से ही जाह्नवी कपूर और रणबीर कपूर के पास है. बॉलीवुड सेलेब्स के बीच ये गाड़ी काफी पॉपुलर हो रही है. 

श्रद्धा को इस गाड़ी में जिम जाते हुए स्पॉट किया गया, इसके बाद फैन्स के बीच गाड़ी खरीदने को लेकर चर्चा हुई है. फैन्स, श्रद्धा के लिए खुश हैं. 

बता दें कि श्रद्धा का खुद का जूलरी बिजनेस भी है, जिससे वो अच्छी-खासी कमाई कर रही हैं. इसके अलावा ये अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं.