19 March 2024
Credit: Yogen Shah\ Instagram
श्रद्धा कपूर बॉलीवुड की मोस्ट लविंग एक्ट्रेस हैं. श्रद्धा की सादगी और उनके फन लविंग नेचर पर फैंस फिदा रहते हैं.
पैप्स संग श्रद्धा कपूर की मस्ती-मजाक को भी फैंस काफी एन्जॉय करते हैं. अब एक्ट्रेस के नए वीडियो ने उनके चाहनेवालों का दिल एक बार फिर से जीत लिया है.
दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस एक अवॉर्ड शो में पहुंची थीं. वहां एक्ट्रेस ने पहले तो पैपराजी को पोज दिए.
इस दौरान उन्हें पता चला कि पैप्स मिनी पिज्जा पार्टी कर रहे हैं. ये देखकर श्रद्धा भी पैप्स की पिज्जा पार्टी में बिना झिझके शामिल हो गईं.
पिज्जा देखकर श्रद्धा ने पैप्स से पूछा- क्या आपके पास एक्स्ट्रा है? क्या मैं भी एक ले लूं प्लीज?
श्रद्धा के कहने पर पैप्स ने भी उन्हें खुशी-खुशी पिज्जा दे दिया, जिसे लेकर एक्ट्रेस की खुशी की ठिकाना नहीं रहा.
फैंस श्रद्धा की सादगी पर अपना दिल हार रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- श्रद्धा क्यूटी है. दूसरे ने लिखा- श्रद्धा काफी डाउन टू अर्थ हैं.
वैसे कहना पड़ेगा एक्ट्रेस ने अपने खास अंदाज से एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया है.