बिकिनी पहने पूल में उतरी 36 साल की एक्ट्रेस, सेंसुअस लुक देख फैंस बोले- फायर

29 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

नेटफ्लिक्स सीरीज 'खाकी' की एक्ट्रेस श्रद्धा दास ने अपनी नई फोटोज शेयर कर इंटरनेट पर आग लगा दी है.

ऑटो में घूमीं आयरा

फोटोज में श्रद्धा को ब्लैक बिकिनी पहने पोज कर रही हैं. पूल में उतरीं एक्ट्रेस का अंदाज देखने लायक है.

फोटोज में श्रद्धा दास के सेंसुअस अवतार को देखा जा सकता है. ये अवतार फैंस का फेवरेट बन गया है.

फोटोज शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'कल रात ये हुआ. सितारों के साथ मैंने स्विमिंग की. घर से कुछ घंटों की दूरी पर एक नई जगह ढूंढ ली है.'

श्रद्धा को देख फैंस ने कमेंट्स करने शुरू कर दिए हैं. उन्हें 'हॉट', 'बोल्ड' और 'गॉडेस' बताया जा रहा है. एक यूजर ने उन्हें 'क्वीन' भी कहा.

श्रद्धा दास को वेब सीरीज 'खाकी: द बिहार चैप्टर' में देखा गया था. इस शो में उनके साथ रवि किशन, अविनाश तिवारी और करण टैकर थे.

श्रद्धा ने अपने करियर की शुरुआत तेलुगू सिनेमा से की थी. उन्हें 'आर्या 2', 'डार्लिंग' संग अन्य फिल्मों में देखा जा चुका है.

एक्ट्रेस ने बंगाली, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों में भी काम किया है. बॉलीवुड में श्रद्धा ने 'लाहौर' नाम की फिल्म से 2010 में डेब्यू किया था.

फिल्म 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती', 'दिल तो बच्चा है जी', 'सनम तेरी कसम' और 'तीन पहेलियां' में भी उन्हें देखा गया था.