21 April 2025
Credit: Instagram
टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या मदरहुड फेज को एंजॉय कर रही हैं. वो पति राहुल नागल और दोनों बच्चों संग वेकेशन पर हैं.
श्रद्धा ने इंस्टा पर पति और जुड़वां बच्चों संग अपनी फोटोज शेयर की हैं. तस्वीरों में पूरी फैमिली मस्ती करती हुई दिखी.
एक्ट्रेस अपने बच्चों के सभी फर्स्ट मोमेंट्स को कैमरे में कैद करना चाहती हैं. उनके बच्चों ने पहली बार स्विमिंग की.
श्रद्धा ने बच्चों की झलक दिखाई है. लेकिन उनका चेहरा अभी रिवील नहीं किया है. एक तस्वीर में उन्होंने बच्चों के नन्हे पैरों को कैप्चर किया है.
पूल में स्विमिंग करते हुए उनके जुड़वां बच्चे काफी क्यूट लगे. श्रद्धा और उनके पति ने बच्चों संग अपनी डेट नाइट एंजॉय की.
श्रद्धा के बच्चों पर फैंस ने प्यार लुटाया है. तस्वीरों के जरिए देखा जा सकता है कि कपल अपने बच्चों के साथ कितना खुश है.
एक्ट्रेस ने 2024 में जुड़वां बच्चों का वेलकम किया है. उन्हें एक बेटा और एक बेटी है. 16 नवंबर 2021 को श्रद्धा-राहुल ने शादी की थी.
राहुल पेशे से नेवी ऑफिसर हैं. वहीं श्रद्धा कई शोज में दिखी हैं. लेकिन सीरियल कुंडली भाग्य में प्रीता का रोल कर वो फेमस हुईं.