29 Apr 2025
Credit: Instagram
टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या को 'कुंडली भाग्य' से घर-घर में खास पहचान मिली. मगर प्रेग्नेंसी के चलते एक्ट्रेस को अपना सुपरहिट शो छोड़ना पड़ा था.
Credit: Credit name
अब श्रद्धा शो में अपना कमबैक करने जा रही हैं. उन्होंने शो के लिए शूटिंग भी शुरू कर दी है.
एक्ट्रेस ने मीडिया संग बातचीत में शो में वापसी को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की. श्रद्धा ने बताया कि शो में कमबैक करने पर उन्हें ग्रैंड वेलकम मिला. उनकी पूरी वैनिटी को बैलून से सजाया गया था.
श्रद्धा अपने कमबैक पर बोलीं- मैं बहुत ज्यादा खुश हूं. मुझे कभी लगा ही नहीं कि मैंने शो छोड़ा था. ऐसा लग रहा है कि मैं छोटे से ब्रेक पर थी और अब मेरा कमबैक हो गया है.
मैं अपने किरदार प्रीता से बिल्कुल भी डिस्कनेक्ट फील नहीं कर रही हूं. ये किरदार अभी भी मेरे अंदर बसा हुआ है. मुझे लगता है कि प्रीता का किरदार जिंदगीभर मेरे साथ रहेगा. शो में वापसी करके मैं बहुत ज्यादा खुश हूं.
बता दें कि श्रद्धा आर्या ने पिछले साल नवंबर में जुड़वां बच्चों का वेलकम किया था. एक्ट्रेस ने कहा कि सेट पर वो अपने बच्चों को मिस कर रही हैं.
मां बनने के 5 महीने बाद शो में श्रद्धा के कमबैक को लेकर फैंस भी सुपर एक्साइटेड हैं.